देश के 15 राज्यों में फैली 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 10 जून को होंगे. इनमें से सबसे ज्यादा 11 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु से छह-छह राज्यसभा सांसद चुने जाएंगे. 

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “राज्यसभा के 57 सदस्यों का कार्यकाल जून-अगस्त, 2022 की अवधि के दौरान पूरा हो जाएगा.” बता दें कि इससे पहले 31 मार्च को 6 राज्यों की 13 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इनमें से 10 सीटों पर सांसद निर्विरोध चुने गए थे. 13 सीटों में से पांच सीटों पर आम आदमी पार्टी, 4 सीटों पर बीजेपी, एक यूपीपीएल, दो लेफ्ट और एक पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. 

यह भी पढ़ें: काशी के ज्ञानवापी मस्जिद के बारे में वो सब बातें जो आपको पता होनी चाहिए

अन्य राज्यों में जहां चुनाव होने हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और हरियाणा शामिल हैं.

पिछले महीने बीजेपी राज्यसभा में 100 सदस्यों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी. जिसके चलते वह 1990 के बाद ऐसा करने वाली पहली पार्टी बन गई. 

बीजेपी ने तीन और सीटें जीतकर 100 सदस्यों का आंकड़ा पार किया. पार्टी को असम, त्रिपुरा और नागालैंड से एक-एक सीट मिली, जिसके चलते राज्यसभा में उसके 101 सांसद हो गए हैं. राज्यसभा में कुल 245 सदस्य होते हैं, ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 123 है.

यह भी पढ़ें: ताजमहल के 22 बंद कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका इलाहाबाद HC ने खारिज की

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेताओं का कार्यकाल भी इसी अवधि में समाप्त हो रहा है. विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के समर्थकों को उम्मीद है कि इससे राज्यसभा में पार्टी को मजबूती मिलेगी, जिससे समान नागरिक संहिता जैसे विवादास्पद और लंबित बिलों को आसानी से पास कराया जा सकेगा. 

मतदान की अधिसूचना 24 मई को जारी की जाएगी और मतदान 10 जून को होगा. स्थापित परंपरा के अनुसार मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी.  निर्वाचित होने वाले अधिकांश नए सदस्यों के जुलाई में किसी समय होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की संभावना है. 

यह भी पढें: कौन हैं राजीव कुमार? जिन्हें बनाया गया है नया मुख्य चुनाव आयुक्त