घूमने का मन हर किसी का करता है लेकिन बहुत से लोग पैसों के कारण घूम नहीं पाते हैं. अक्सर लोगों का बजट उनके कामों में ही सिमट जाता है जिसके बाद वे फैमिली तो दूर सोलो ट्रिप भी नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आपको सोलो ट्रिप करने राजस्थान (Top Tourist Places in Rajasthan)  जाना है तो बहुत ही कम बजट में कई जगह घूम सकते हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान भारत का बड़ा राज्य माना जाता है.

राजस्थान का नाम सुनते ही आपके मन में ऊंट और रेगिस्तान का ख्याल सबसे पहले आता है. मगर राजस्थान में इसके अलावा भी बहुत कुछ देखने को है और इन्हें आप Low Budget में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Goa गए और ये 5 जगह नहीं घूमे? तो समझो आपका समय और पैसा दोनों बर्बाद

Low Budget में घूमिए राजस्थान

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और घूमना प्लान कर रहे हैं तो 2 से 5 हजार में आप राजस्थान ये इ 5 खूबसूरत शहरों (5 cities in Rajasthan)  में जा सकते हैं. टूरिज्म के लिहाज से आप ऐतिहासिक किले और पुरानी इमारतें देखने को मिलेंगी. चलिए बताते हैं कौन-कौन सी जगह आप घूम सकते हैं?

1. उदयपुर (Udaipur)

राजस्थान का शहर उदयपुर.

उदयपुर को झीलों का शहर कहते हैं और यह भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में एक है. यहां कपल्स घूमने आते हैं और रॉयल्स लोग शादियां करते हैं. यहां पर आप प्राचीन संरक्षित हवेलियां, महलों, घाटों और मंदिरों को घूमने के लिए जा सकते हैं.

2. जोधपुर (Jodhpur)

राजस्थान का शहर जोधपुर.

राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर है और यहां हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां आपको की प्राचीन किले और ऐतिहासिक किले मिल जाएंगे जहां आपको जरूर जाना चाहिए. यहां पर उम्मेद भवन, मेहरागढ़ फोर्ट और मंडोर गार्डन जरूर घूमने जाएं.

3. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़.

चित्तौड़गढ़ का नाम सुनते ही पद्मावती की कहानी और कृष्ण भक्त मीराबाई का नाम जहन में आता है. इसके अलावा ये किला 700 एकड़ में फैला है और यही सबसे ज्यादा लोग देखने आते हैं. यहां पर इतिहास में कई खूनी लड़ाइयां हुई हैं और इसके अलावा विजय स्तंभ के लिए भी ये जगह आकर्षण का केंद्र है.

4. जयपुर (Jaipur)

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर कहते हैं क्योंकि यहां पर ज्यादातर घर इसी रंग में रंगे हैं. इस शहर में आप अलबर्ट हॉल, जल महल, हवा महल, जयगढ़ का किला, आमेर का किला, नाहरगढ़ फोर्ट का मजा ले सकते हैं.

5. राजसमंद (Rajsamand)

राजसमंद

राजसमंद जिले में यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स (UNESCO World Heritage Site) और कुम्भलगढ़ फोर्ट हैं. यहां भारी तादाद में टूरिस्ट घूमने आते हैं. इस किले की ऊंचाई से आप खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इस किले की खास बात ये है कि महान राजपुताना महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: भारत की एक ऐसी गुफा जहां दुनिया खत्म होने का राज छुपा है, कारण कर देगा हैरान