भारतीय क्रिेकेट टीम में कप्तानी को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी दो खेमों में बट गए हैं. रोहित शर्मा को टी20 और वनडे का कप्तान बना दिया गया है. अब बासीसीआई के इस फैसले से कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी हैरान हैं. उन्होंने जोर देकर कहा है कि चयनकर्ताओं को अपने रुख पर कोहली के साथ स्पष्ट होना चाहिए था जब उन्होंने टी20 कप्तानी से इस्तीफा दिया था.

राजकुमार शर्मा ने खेलनीति पोडकास्ट में कहा कि मैंने अभी तक विराट कोहली से बात नहीं की है. किसी कारण से उनका फोन बंद आ रहा है. हालांकि, मेरा मानना है कि कोहली ने अपने मन से ही टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी. ऐसे में सेलेक्टर्स को उन्हें तभी साफ तौर पर कह देना चाहिए था कि कोहली व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी से ही इस्तीफा दे दें. या फिर उन्हें किसी भी फॉर्मेट से हटाना ही नहीं था. 

यह भी पढ़ें: RBI द्वारा Paytm Payments Bank को दिया गया शेड्यूल बैंक का दर्जा, शेयर बाजार में आई तेजी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था. इस बयान पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि मैंने हाल ही में सौरव गांगुली का बयान पढ़ा. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ही कोहली से कहा था कि वे टी-20 की कप्तानी न छोड़ें. यह बयान मेरे लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि आसपास जो बातें चल रही थीं, वे बिल्कुल अलग थीं.

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने इस मामले में दीपिका-प्रियंका को छोड़ दिया पीछे, 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड

कोहली ने टी20 विश्व कप 2021 से पहले वर्कलोड का हवाला देते हुए कन्फर्म करते हुए कहा था कि वह सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी की भूमिका छोड़ देंगे. वनडे कप्तानी पर बीसीसीआई की घोषणा कई लोगों के लिए आश्चर्यचकित करने वाली थी, क्योंकि कोहली ने अपने बयान में कहा था कि वह वनडे और टेस्ट में टीम की कप्तानी करते रहना चाहते हैं.