संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेर लिया. उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार से जवाब भी मांगा और सलाह भी दी. राहुल गांधी ने कहा देश में दो हिंदुस्तान हैं. एक गरीबों का और एक अमीरों का. अब इन दो हिंदुस्तानों की खाई बढ़ती जा रही है. इसमें से एक गरीब हिंदुस्तान के पास रोजगार नहीं हैं. जबकि एक ओर 100 के सबसे अमीर लोगों के पास जिनके पास 55 करोड़ लोगों से ज्यादा धन है. और 10 लोगों के पास हिंदुस्तान से भी ज्यादा पैसा है.

यह भी पढ़ेंः Budget में हुआ है ऐसा ऐलान जिससे कुछ राज्यों में बढ़ जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

राहुल गांधी ने कहा, सरकार को ये दो हिंदुस्तान को एक जगह करने की जरूरत है. इसे जल्दी से जोड़ने की जरूरत है और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है. आप जो 5-10  लोगों को सारा धन दे रहे इससे आपका नहीं देश का नुकसान हो रहा है.

राहुल गांधी ने कहा पिछले साल 3 करोड़ युवा रोजगार खोए हैं. 50 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी सबसे अधिक इस वक्त हिंदुस्तान में है. आपने मेक इन इंडिया की बात की, स्टार्टअप इंडिया की बात की मगर जो रोज़गार हमारे युवा को मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और जो था वो भी गायब हो गया. और ये सच्चाई है.

राहुल गांधी ने दावा किया, “यूपीए की सरकार ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था 10 साल में. ये हमारा आंकड़ा नहीं है. हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था और 23 करोड़ लोगों को आपने गरीबी में वापस डाल दिया. असंगठित क्षेत्र में मोनोपली बन गई है.” उन्होंने कहा कि कोरोना में आपदा में सहयोग नहीं दिया.

यह भी पढ़ेंः UP Election: सपा ने जारी की 12 उम्‍मीदवारों की लिस्ट, अदिति सिंह के खिलाफ आरपी यादव मैदान में

राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा, “इस सच्चाई को आप भी पहचानते हो, क्योंकि आपने भी अपने भाषणों में रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहा. कितना रोज़गार पैदा किया गया. किस प्रकार किया गया. आप बोल भी नहीं पाएंगे. क्योंकि आप बोलेंगे तो हिंदुस्तान का युवा आपकी ओर देखकर कहेगा कि ये मज़ाक कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंः कौन हैं राजेश्वर सिंह? स्वाति सिंह को दरकिनार कर BJP ने बिना मतलब नहीं दिया है टिकट

राहुल गांधी ने कहा, “ये दो हिंस्तान कैसे पैदा हुए? रोज़गार हमारे स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज़ और इनफोरमल सेक्टर में बनता है. लाखों करोड़ रुपया आपने उनसे छीनकर हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों को दिलवा दिया. आपने पिछले साल इन सेक्टरों पर एक के बाद एक एक के बाद वार किया… असंगठित जो सेक्टर है उस पर आपने नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना के समय जो सपोर्ट उनको देना था आपने नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि आज 84 फीसदी देशवासियों की आमदनी घटी है और वो गरीबों की ओर बढ़ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: UP Election: समाजवादी पार्टी ने 3 और उम्मीदवार घोषित किए, स्वामी प्रसाद मौर्य की सीट बदली