हाल के कुछ महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है. जबकि पेट्रोल-डीजल के रेट रोज जारी किए जाते हैं. हालांकि, ये तेल कंपनियों द्वारा रोजाना पेट्रोल-डीजल का दाम तय किया जाता है. लेकिन चुनावी माहौल में अभी जनता को राहत दिया जा रहा है. लेकिन अब सरकार ने बजट में कुछ ऐसा पेश किया है जिससे देश के कुछ राज्यों में निश्चित ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हो जाएगा. हालांकि, ये अक्टूबर 2022 से होगा जब कुछ राज्यों में 2 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं राजेश्वर सिंह? स्वाति सिंह को दरकिनार कर BJP ने बिना मतलब नहीं दिया है टिकट

दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में घोषणा की है कि, बिना एथनॉल या बायोडीजल मिश्रण के बेजे जाने वाले पेट्रोल-डीजल पर अलग से 2 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाया जाएगा. सरकार का मानना है कि, इससे तेल कंपनियां एथनॉल का मिश्रण करेगी इससे किसानों की आय बढ़ेगी. कच्चे तेल आयात की निर्भरता भी कम हो सकेगी. हालांकि, बिना एथनॉल वाले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से आम लोगों को ही ज्यादा कीमत चुकानी होगी.

यह भी पढ़ेंः पडरौना छोड़ फाजिलनगर से क्यों लड़ रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य? क्या RPN सिंह हैं इसकी वजह

मौजूदा समय में गन्ने या अतिरिक्त खाद्यान्न से 10 प्रतिशत एथनॉल निकाला जाता है जिसे पेट्रोल में मिलाया जाता है. 90 फीसदी पेट्रोल और 10 फीसदी एथनॉल को आपस में मिलाया जाता है. बायोडीजल गैर-खाद्य तिलहनों से निकाला जाता है जिसे डीजल में केवल प्रायोग के तौर पर मिश्रण किया जा रहा है. हालांकि अगले आठ महीने में डीजल में बायोडीजल की डीजल में ब्लेडिंग हो जाएगी ये बड़ा सवाल है.

यह भी पढ़ेंः क्या है डिजिटल हेल्थ कार्ड? इससे क्या फायदा होगा, इसको बनवाने का तरीका जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि ईंधन में ब्लेडिंग सरकार की प्राथमिकता है. ईंधन की ब्लेडिंग को प्रोत्साहित करने के लिए गैर-ब्लेडिंग ईंधन पर पर अक्टूबर 2022 के पहले दिन से 2 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः कोरोना का हैरान कर देने वाला आंकड़ा, देश में पिछले एक दिन में 1,733 लोगों की COVID से मौत