बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. पहले फेज के मतदान के बाद दूसरे फेज का मतदान 3 नवंबर को है ऐसे में चुनावी सभा लगातार की जा रही हैं. लेकिन इस दौरान एक हादसा हुआ है जिसमें पप्पू यादव बाल-बाल बच गए हैं.

दरअसल, जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव मुजफ्फरपूर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान जिस स्टेज पर वह खड़े होकर जनता को संबोधित कर रहे थे. वह अचानक से टूट गया और वह स्टेज पर से गिर गए.

पप्पू यादव जनता को संबोधित करते हुए, मुफ्त शिक्षा की बात कर रहे थे. उन्होंने पढ़ाई के लिए बच्चों की पैसे देने की बात और मुफ्त कोचिंग देने का वादा कर रहे थे.

हालांकि, उन्हें हल्की चोट आई हैं लेकिन वह ठीक हैं. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

बता दें पप्पू यादव बिहार में अलग गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में हैं. वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी ये तय है. अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं चल रही है. अगले हफ्ते मैं पटना जाऊंगा, वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं, इसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है, अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.’