किसान आंदोलने को पर सेलेब्रिटियों की राय को लेकर सियासत तेज होते जा रही है. विपक्ष के निशाने पर अक्षय कुमार से लेकर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर के भारत रत्न सम्मान पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल अक्षय कुमार के IQ पर सवाल खड़ा किया साथ ही सचिन तेंदुलकर पर आरोप लगाया कि वह अपने बेटे को ऊपर तक पहुंचाने के लिए सरकार की बात कह रहे हैं.

Live: चमोली ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, ITBP ने कहा- 150 लोगों के मारे जाने की आशंका

जसबीर सिंह ने कहा, अक्षय कुमार जो पीएम मोदी से आम के खाने पर सवाल करते हैं इससे ज्यादा उनकी IQ नहीं है. जिसे कोई गंभीरता से नहीं लेता उनसे सरकार ने ट्वीट करवा कर सरकार अपना डर बाहर निकाल रही है. जो किसान आंदोलन के खिलाफ बोल रहे हैं उनकी जमीर मरी हुई है.

उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर अपने बेटे को IPL में जगह दिलाने उसे ऊपर तक पहुंचाने के लिए सरकार की लाइन को ट्वीट किया. मेरा मानना है कि सचिन तेंदुलकर भारत रत्न सम्मान के लायक नहीं है.

आपको बता दें, इससे पहले NCP पार्टी प्रमुख शरद पवार ने भी सचिन तेंदुलकर को सलाह दी कि वे दूसरे विषयों पर कुछ भी बोलने से पहले सावधानी बरतें.

वहीं, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने भी सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर सवाल उठाए उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनसे ये सम्मान वापस ले लेना चाहिए.

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई विकराल बाढ़, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर