उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई है. चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से यहां की कई नदियों में बाढ़ आ गई है. इसके साथ ही पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की आशंका के बाद नदी के तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. प्रोजक्ट में काम कर रहे लोग लापता है. घटना के बाद NDRF और SDRF की टीम लगातार राहत और बचाव का कार्य कर रही है. उत्तराखंड समेत यूपी में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस घटना में 150 से भी अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है.