नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी उस वक्त नाराज हो गई जब उन्हें संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया. पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद थे. ममता ने नाराज होते हुए भाषण देने से इनकार कर दिया और कहा किसी को बुलाकर अपमान करना ठीक नहीं.

दरअसल, ममता बनर्जी को मंच पर भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया. लेकिन जब वह भाषण देने के लिए आगे आई तो वहां, ‘जयश्री राम के नारे लगने लगे. इससे नाराज होकर ममता बनर्जी ने बोलने से इनकार कर दिया. ममता कहा कि अगर आपने किसी को बुलाया है, आमंत्रित किया है तो इस तरह किसी की बेइज्जती या अपमान नहीं किया जा सकता है. 

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गर्वमेंट के प्रोग्राम की कोई गरिमा होनी चाहिए. यह सरकारी कार्यक्रम है, ये किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. ये ऑल पार्टी और पब्लिक का प्रोग्राम है. मैं प्रधानमंत्री जी की आभारी हूं, कल्चरल मिनिस्ट्री की आभारी हूं कि आप ने कोलकाता में प्रोग्राम किया. लेकिन किसी को आमंत्रित करके, उसका अपमान आपको शोभा नहीं देता. मैं विरोध जताते हुए यहां नहीं बोलूंगी. जय हिंद जय बांग्ला.’