2 मई को देश के 5 राज्यों के चुनावी नतीजे सामने आएंगे लेकिन इसकी खुशी अब जीतने वाली पार्टी नहीं मना पाएगी. चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले विजय जुलूस पर रोक लगाई है. चुनाव आयोग ने आदेश जारी किया गया है कि 2 मई को मतगणना का दिन है जिस दौरान या उसके बाद किसी भी प्रकार के जुलूस को करने पर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को सबसे गैर जिम्मेदार संस्था क्यों बताया?

ANI के मुताबिक, ‘चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया.’

सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को कोरोना केसों में तेजी से इजाफे के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उच्च न्यायालय के मुताबिक, कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी के लिए अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है. इसके लिए अधिकारियों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए. अदालत ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर चुनाव आयोग की तरफ से 2 मई को मतगणना के दौरान या बाद में कोविड प्रोटोकॉल के पालन का प्लान नहीं पेश हुआ तो वह मतगणना रुकवा देंगे.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटों में आए 3 लाख 23 हजार से ज्यादा नए केस, 2771 की हुई मौत

यह भी पढ़ें- Delhi Coronavirus cases: एक दिन में सर्वाधिक 380 मरीजों ने कोरोना से तोड़ा दम