उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में रविवार 5 जून 2022 को एक बड़ा हादसा हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिर गई है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डमटा के पास हुआ है. इस बस में मध्य प्रदेश के पन्ना से 28 यात्री सवार थे. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस हादसे में 22 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. वहीं, 6 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: BJP से निलंबित होने के बाद Nupur Sharma की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से 28 तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस उत्तरकाशी जिले के डमटा के पास खाई में गिर गई. 22 लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं, 6 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विवादास्पद बयान पर BJP की कार्रवाई, नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल को दिखाया बाहर का रास्ता

इस दुखद घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. एनडीआरफ जल्द पहुंचेगा.’

यह भी पढ़ें: Salman Khan और उनके पिता सलीम खान को मिला धमकी भरा पत्र, दर्ज हुई FIR

इस बस हादसे के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कहा गया कि एक बस खाई में गिर गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार हादसे में 22 शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, 6 घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि सभी यात्री यमुनोत्री की यात्रा पर निकले थे.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए हुए मजबूर