भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार 5 जून 2022 को राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. जी न्यूज के सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद नुपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है. इससे पहले भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के लिए रविवार को कहा था कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती.

यह भी पढ़ें: विवादास्पद बयान पर BJP की कार्रवाई, नुपुर शर्मा-नवीन जिंदल को दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पार्टी से निलंबित होने के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था. मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि वह शिवलिंग नहीं फुवारा हैं. दिल्ली के हर फुटपाथ पर बहुत शिवलिंग पाए जाते हैं जाओ जा कर पूजा कर लो. मेरे सामने बार-बार इस प्रकार से हमारे महादेव शिवजी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापिस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी.’

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, कश्मीरी पंडित अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए हुए मजबूर

जानिए क्या था पूरा मामला

जैसा कि आपको पता है कि इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर देश भर में चर्चा छिड़ी हुई है. ऐसे में शुक्रवार 27 मई 2022 को नुपुर शर्मा एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंची थी. बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं. अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं. नुपुर शर्मा ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया जिसे कथित फैक्ट चेक कर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: UP: हापुड़ में बॉयलर फटने से अबतक 13 लोगों की मौत, जांच कमेटी का होगा गठन

नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) का कहना है कि मोहम्मद जुबैर के वीडियो क्लिप शेयर करते ही इस्लामिक कट्टरपंथी उन्हें रेप, सिर धड़ से अलग करने की धमकियां देने लगे. इसके लिए जुबैर जिम्मेदार हैं. नुपुर शर्मा ने कहा कि ‘मैंने पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी है. मुझे संदेह है कि मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को नुकसान पहुंच सकता है. अगर मुझे या मेरे परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए मोहम्मद जुबैर ही पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.’

यह भी पढ़ें: जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, सेफ हाउस पहुंचाए गए राष्ट्रपति