उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के हापुड़ जिले में शनिवर को इलेक्ट्रिक सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण हादसा हुआ. फैक्ट्री (Factory) में बॉयलर फटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है. हादसे में कई लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जांच के आदेश दिए हैं. घटना की जांच के लिए जिला लेवल की एक कमेटी बनाई जाएगी. न्यूज एजेंसी एएनआई को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Birthday: गौ सेवक से कैसे बने योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हापुड़ की एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. आग ने थोड़ी ही देर में अपना विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची-ऊंची लपटें देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने दमकल कर्मियों को फोन मिला दिया. इस हादसे की वजह से अबतक 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा उपचुनाव: निरहुआ आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी, रामपुर से इन्हें मिला टिकट

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है. उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है.

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा कैसे शुरू हुई, अब तक क्या कार्रवाई की गई, सब जानें

वहीं, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनपद हापुड़ स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं.

संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से राहत-बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 4, 2022