उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) इस बार काफी मजदेरा होने वाला है. आपने बॉलीवुड सितारों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए देखा होगा लेकिन यूपी पंचायत चुनाव 2021 में इस बार मिस इंडिया-2015 की उप विजेता, मॉडल और बॉलीवुड से जुड़ी दीक्षा सिंह अपने लिए वोट मांगते दिखेंगी.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav 2021: BJP ने जारी किए 819 जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों की सूची

फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप व मॉडल दीक्षा सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वार्ड संख्या-26 (बक्शा) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीद लिया है.

जौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी दीक्षा सिंह ने शुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैने गांव से कक्षा तीन तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गईं.’

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav 2021: ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

दीक्षा ने बताया कि ‘मैं कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हूं और गांव में समय-समय पर आती रहीं. गांव आने पर देखा कि आज भी जौनपुर जिला विकास से कोसों दूर है, इसलिए पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हूं.”

यह भी पढ़ेंः  UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान की सैलरी में इजाफा

फेमिना मिस इंडिया-2015 में प्रतिभाग के समय दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं. उनके पिता जितेंद्र सिंह का गोवा व राजस्थान में कारोबार है. अभी फरवरी 2021 में दीक्षा के आए एलबम ‘रब्बा मेहर करें’ ने खूब सफलता बटोरी.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav: इस तारिख से 4 चरणों में शुरू होगी यूपी पंचायत वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म का लेखन भी किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बड़े उत्पादों के विज्ञापन में काम किया है. उनकी हाल ही में एक वेब सीरीज आने वाली है.