उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी की गई है. इस अधिसूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 4 चरणों में मतदान का आयोजन किया जाएगा और इसका परिणाम 2 मई को वोटों की गिनती पूरी होने के बाद आएगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आपत्तियां निस्तारित करते हुए फाइनल आरक्षण सूची को जारी किया था.

ANI के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की गई है. 4 चरणों में होने वाले मतदान में पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल को, तीसरा चरण 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चौथा चरण होगा. 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने पिता के बर्थडे पर शेयर की पुरानी तस्वीरें, कही दिल को छू जाने वाली बात

यह भी पढ़ें- देश में एक बार फिर आई कोरोना लहर, एक दिन में आए करीब 60 हजार नये केस, जानें क्या है स्थिति?