उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए तीसरे चरण के चुनाव से पहले मंगलवार देर रात को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमला हुआ. इस मामले पर बुधवार को राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है.उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी हार से घबराए हुए है.इसी वजह से वहां भाजपा उम्मीदवार पर गुंडों से हमला करवाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने गुंडों पर लगाम लगाओ, आपकी गुंडई तो जनता ने खत्म कर दी.आने वाली 10 मार्च को आपके गुंडों का क्या हाल होगा? उसका आपको अंदाजा नहीं है.उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. डिप्टी सीएम ने एटा जिले के अलीगंज पहुचकर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा.

यह भी पढ़ें: मतदान में लगाई जाने वाली स्याही जल्दी क्यों नहीं मिटती? जानें कैसे बनती है ये इंक

उन्होंने कहा कि यह वर्ष 2022 विधानसभा के चुनाव है. यह चुनाव वर्ष 2017 से भी अधिक महत्वपूर्ण है. जब 2014 का चुनाव हुआ था तब से भाजपा का साथ बुंदेलियों ने नहीं छोड़ा है. उन्होंने लोगों से कहा है कि 10 मार्च के बाद जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए यहां अपना कैंप कार्यालय बनाएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले चरण में साइकिल पंचर हुई और दूसरे चरण में साइकिल सैफई पहुंच गई है. इसे अब ऑस्ट्रेलिया तक भेजना है.

यह भी पढ़ें: UP Election: सपा प्रमुख के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे BJP उम्मीदवार के काफिले पर हुआ हमला

बता दें कि एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हर हमले को लेकर डिप्टी सीएम ने कल भी सपा पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि “मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केन्दीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल के क़ाफ़िले पर सपाई गुंडों द्वारा हमला करना,असली चरित्र दिखाया है,कल ही भाजपा सांसद श्रीमती गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था. दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी!”

उन्होंने कहा कि “श्री अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफ़ेसर SP सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो,आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है,क्या यही नई सपा है जो आपके ख़िलाफ़ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!”

यह भी पढ़ें: पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार ने पार्टी का कहा अलविदा