यूपी में चुनाव की तैयारी जोरों पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल गठबंधन को देख रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने कई पार्टियों के साथ गठबंधन कर लिया है. इस बीच ये भी खबर आई कि नुप्रिया पटेल वाले अपना दल का सपा के साथ गठजोड़ होने जा रहा है. हालांकि अपना दल  की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन की बातें मात्र अफवाह है.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाएं ये बेशकीमती चीज, मांस, दूध और अंडे को भूल जाएंगे आप

रविवार को आजमगढ़ में एक कार्यक्रम में हस्सिा लेने आई अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल ने पिछले तीन चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं. उन्होंने सपा से गठबंधन की चर्चा से जुड़े पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में भी अपना दल और भाजपा के बीच चौथी बार गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि सपा से गठबंधन की बात मात्र कोरी अफवाहें हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों मैं कैसे बनाएं गरमा गरम हरे मटर की कचौड़ी? जानें इसकी रेसिपी

आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. अपना दल के गुट का सपा से गठबंधन होने की बात कही थी. हालांकि अपना दल के दोनों गुट वैचारिक स्तर पर एक दूसरे के विरोधी हैं और अलग अलग चुनाव लड़ते हैं. अपना दल अध्यक्ष ने प्रदेश भर से आए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके फीडबैक लिया. इसके आधार पर चुनाव की दिशा तय होगी. अनुप्रिया ने कहा कि इस बार भी सरकार बनाने में पिछड़ा व वंचित समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसलिए उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के मुद्दे पर पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी.