उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) 7 चरणों के मतदान के बाद पूरा हुआ था. गुरुवार को प्रदेश की 403 सीटों पर मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इसी वजह से सभी पार्टियों ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंकी. प्रदेश चुनाव में कई महिला उम्‍मीदवारों के रिजल्‍ट पर सभी लोगों की नजर टिकी हुई है. अब तक इन महिला कैंडिडेट ने चुनावों में कैसा प्रदर्शन किया है. इस बारे में रुझान आ गए हैं. आइए जानते है.

यह भी पढ़ें: Kunda Election result: कुंडा में नहीं लगी कुंडी, फिर राजा साबित हुए रघुराज

अदिति सिंह: अदिति सिंह पहले कांग्रेस पार्टी में थी. लेकिन अब वह बीजेपी की तरफ से मैदान में है. इस सीट से फिलहाल समाजवादी पार्टी के राम प्रताप यादव से अदिति आगे हैं. अदिति सिंह को 79180 वोट मिले हैं. 

पंखुड़ी पाठक: पंखुड़ी पाठक नोएडा से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार है. यहां राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह फिलहाल काफी आगे चल रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पंकज सिंह को 1 लाख 60 हजार के करीब वोट मिल चुके हैं. पंखुड़ी को अब तक 9238 वोट मिले हैं. 

उरुसा राना: उरुसा राना उन्नाव की पुरवा सीट से प्रत्याशी हैं. उनको फिलहाल 926 वोट हासिल हुए है. वहीं, यहां पर बीजेपी के अनिल कुमार सबसे आगे है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: ‘गढ़ आया पर सिंह गया’, BJP जीती पर अपनी सीट नहीं बचा पाए पुष्कर

पूजा शुक्ला: पूजा शुक्ला खनऊ (उत्तरी) सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार है. उन्‍होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को काले झंडे दिखाए थे. वह अपनी सीट पर 53151 वोट पा चुकी हैं.  

काजल निषाद: काजल निषाद लापतागंज सीरियल से सुर्खियों में आईं थीं. उनको सपा ने गोरखपुर की कैम्पियरगंज सीट से मैदान में उतारा है. वह फिलहाल इस सीट से दो पर चल रही हैं. बीजेपी के फतेह बहादुर आगे हैं. 

चंद्रवती वर्मा: राठ सीट से चंद्रावती वर्मा सपा रालोद गठबंधन की उम्‍मीदवार हैं. लेकिन वह बीजेपी की मनीषा से इस सीट से प‍िछड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में AAP की सरकार, अरविंद केजरीवाल बोले- मैं आतंकवादी नहीं

पल्लवी पटेल: सिराथू सीट से अपना दल कमेरावादी की प्रत्‍याशी पल्लवी पटेल प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में है. अभी तक वह आगे चल रही है. पल्‍लवी को अब तक 43014 वोट हासिल हुए है.

रिचा सिंह: इलाहबाद वेस्‍ट सीट से रिचा सिंह उम्‍मीदवार हैं. आपको बता दें कि वह बीजेपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से काफी पीछे चल रही हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह को 50 हजार से ज्‍याद वोट हासिल हुए है.

यह भी पढ़ें: BJP यूपी, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर जीती, तो क्यों हार गई पंजाब

निदा अहमद: संभल सीट से निदा अहमद कांग्रेस की तरफ से मैदान में है. वह पत्रकार से नेता बनीं थी. लेकिन वह फिलहाल काफी पीछे हैं. उनको अभी तक 849 वोट मिले हैं.

मृगांका सिंह: मृगांका सिंह पश्चिमी यूपी के बड़े नेता और सांसद रहे हुकुम सिंह की बेटी हैं. मृगांका सिंह कैराना सीट से उम्मीदवार है. इस सीट को नाहिद हसन ने जीता है. वहीं मृगांका सिंह चुनाव हार गई है.

अर्चना गौतम: कांग्रेस पार्टी की तरफ से ह‍स्तिनापुर सीट से अर्चना गौतम को टिकट मिला था. लेकिन इस सीट से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. फिलहाल उनको अभी तक 1046 वोट मिले है.

यह भी पढ़ें: Goa Election Result 2022: पणजी सीट से मनोहर पर्रीकर के बेटे उत्पल का क्या हुआ? निर्दलीय लड़े थे