उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी में सोमवार (25 जुलाई) को बड़ा हादसा हुआ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास दो डबल डेकर बस (Double Decker Bus Accident) आपस में टकरा गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. 18 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. बस बिहार (Bihar) के सीतामणी से दिल्ली जा रही थी. उसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार नहीं देश के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा गरीब आबादी, देखें लिस्ट

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में बाराबंकी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस एक स्थिर बस से टकराने से 6 लोगों की मौत हो गई, 18 घायल हो गए और 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनको लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई भाषण, जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

यह भी पढ़ें: अब रात-दिन फहरा सकते हैं राष्ट्रीय ध्वज, सरकार ने बदले नियम, आप भी जान लें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली ज्यादातर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं. जिस समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे वाली बस रुकी तो पीछे से हाई स्पीड में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना स्थल पर आला अधिकारी मौजूद हैं और मृतकों के परिजनों तक खबर पहुंचाई जा रही है.