टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा और अभी भी यह जारी है. भारत के लिए हरविंदर सिंह ने आर्चरी में 13वां मेडल हासिल किया है और इन खेलों में मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय तीरंदाज बन गए हैं. उन्होंने शूटऑफ में पहुंचने वाले में ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया के खिलाड़ी को 6-5 से पीछे छोड़ दिया. दोनों खिलाड़ियों ने पांच सेट के खेल के बाद 5-5 से बराबरी कर ली थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं प्रवीण कुमार? टोक्यो पैरालंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट

टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारत के हरविंदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. हरविंदर सिंह ने 10 पर निशाना लगाया और मेडल अपने नाम किया है.

हरविंदर सिंह और सू मिन किम के बीच हुए मुकाबला काफी रोमांचक रहा है. मैच का नतीजा शूट आउट से निकला और इसमें हरविंदर सिंह ने 10 और सू मिन ने 8 का स्कोर खड़ा किया. इससे पहले पहला सेट भी हरविंदर ने ही जीता था और बाद में सू मिन ने वापसी की और सूदसा सेट अपने नाम किया. हरविंदर ने तीसरे सेट में जीत हासिल की और कांटे की इस लड़ाई में चौथा सेट बराबरी पर छूटा. दोनों खिलाड़ियों ने इस सेट में 25 का स्कोर बनाया. 

यह भी पढ़ें: शूटर अवनि लेखरा ने जीता ब्रॉन्ज, एक ही ओलंपिक या पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय