नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर वो कर दिखाया है जो सालों से कोई नहीं कर सका. वह पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले देश के पहले आईएएस ऑफिसर बन गए हैं. सुहास ने पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की शान में चार-चांद लगा दिए हैं. सुहास के पैरालंपिक में इतिहास रचने के बाद उनकी पत्नी ऋतु सुहास जो गाजियाबाद की एसडीएम हैं उन्होंने कहा कि यह बहुत शानदार मैच था. मुझे उन पर गर्व है. यह 6 सालों की कड़ी मेहनत का नतीजा है.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: नोएडा के DM सुहास एल यथिराज ने जीता सिल्वर, मैच के लास्ट में गोल्ड से चूके

कौन हैं सुहास की पत्नी ऋतु

सुहास की पत्नी और गाजियाबाद की एसडीएम ऋतु की कहानी भी काफी धाकड़ रही हैं. दोनों ने एक अधिकारी के तौर पर देश के लिए अपने आप को समर्पित किया. दोनों ने ही अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए दूसरे क्षेत्र में भी कई कारनामे किए. यतिराज के कारनामे से तो आज हर कोई वाकिफ है लेकिन उनकी पत्नी की बात करें तो ऋतु ने एसडीएम रहते हुए फैशन और मॉडलिंग में भी नाम कमाया. ऋतु ने 2019 में मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: सुहास एल यथिराज को पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई, पत्नी ने कहा- देश के लिए गर्व

मुख्तार अंसारी को लिया था आड़े हाथों

ऋतु सुहास उस समय काफी सुर्खियों में आई. जब उन्होंने विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को अवैध निर्माणों के लिए आड़े हाथों लिया था. ऋतु ने मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण पर जेसीबी चला दी थी. लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव रहते हुए ऋतु ने मुख्तार के सभी अवैध निर्माण कार्यों को पूरा ही नहीं होने दिया था.

इस तरह हुई शादी

सुहास यतिराज और ऋतु दोनों पहली बार आगरा में मिले थे. जिसके बाद आगरा में ही दोनों ने एक दूसरे को जाना. लोकसभा चुनाव हो रहे थे इस बीच दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला लिया. दोनों ने साल 2008 में शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें: टोक्यो खेलों से पहले भारत के 12 पैरालंपिक मेडल थे, अब 31 हैं