भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन आज ही के दिन साल 1956 में हुआ था. आज ही उनका महापरिनिर्वाण दिवस भी है, इस दि देश के विभिन्न हिस्सों में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इनमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी सहित इन नेताओं ने उन्हें नमन किया है.
ANI के मुताबिक, महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को याद करते हुए. उनके विचारों और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. बाबासाहेब के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘आज हम डॉ. अंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद कर रहे हैं. भारत को सभी प्रकार के भेदभाव से मुक्त बनाने के लिए काम करना ही उन्हें श्रद्धांजलि देने का एकमात्र सही तरीका है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन.’
यह भी पढ़ें- Corona Vaccine: फाइजर ने भारत में इमर्जेंसी में कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल करने की मांगी अनुमति