गणतंत्र दिवस (Republic day) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसको कल देश भर में काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. 26 जनवरी (26 January) के दिन मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस के पर्व पर पूरे देश भर में परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसे हर जाति तथा संप्रदाय द्वारा काफी सम्मान और उत्साह के साथ मनाते हैं. लाल किले से लेकर देशभर के सरकारी कार्यालयों और कई अन्य जगहों पर इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज ( National flag) फहराकर लोग भारत माता और तिरंगे को सलामी देते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर पुलिस बलों के जवानों को 939 सेवा पदक देने की घोषणा 

पूरे वर्ल्ड में भारत की पहचान का एक प्रतीक हमारा तिरंगा है. भारतीय गणतंत्र दिवस सभी भारतीयों के लिए बहुत ही खास अवसर होता है, क्योंकि यह दिन हमें अपने देश में स्थापित गणतंत्र और संविधान के महत्व समझाता है. देश के सभी हिस्सों में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022 : घर बैठे देख सकेंगे आप गणतंत्र दिवस परेड की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

देश के कई हिस्सों में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय झंडा में लाइटिंग से जगमगा उठा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सलाल बांध पर राष्ट्रीय ध्वज लाइट से जगमगा उठा.

तमिलनाडु के ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन का कार्यालय और चेन्नई रेलवे स्टेशन को भी लाइट से सजाया गया.

यह भी पढ़ें: CDS रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिलेग पद्म विभूषण, देखें पद्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश विधानसभा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. यह लाइट लोगों के मन को मोह रही हैं.