भारत सरकार ने 8 नवंबर को दिल्ली में कई बड़ी हस्तियों को पद्मश्री, पद्म विभूषण जैसे देश के बड़े सम्मानित किया है. कंगना रनौत, करण जौहर और एकता कपूर को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस अवॉर्ड को लेने के लिए बाहर रहने वाले सभी सेलिब्रिटी दिल्ली के लिए रवाना हुए और बता दें कि 26 जनवरी को इस अवॉर्ड की घोषणा की गई थी लेकिन कोरोना वायरल महामारी और लॉकडाउन के कारण सम्मान समारोह अभी तक नहीं हो पाया था. 

यह भी पढ़ें: PadmaShree मिलने की खुशी में कंगना रनौत ने शेयर की अपनी जर्नी, बोलीं- पैसे से ज्यादा दुश्मन बनाए

कंगना रनौत सहित इन हस्तियों को अवॉर्ड मिला

भारत सरकार ने कंगना रनौत, एकता कपूर और करण जौहर को निमंत्रण पहले भेज दिया था और इसमें एकता कपूर अपने पिता जितेंद्र के साथ समारोह में पहुंची. साथ ही किन किन लोगों को कौन सा अवॉर्ड मिला है इसकी पूरी लिस्ट ANI ने जारी की है. ANI के मुताबिक, 119 पद्म अवॉर्ड राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने इस साल प्रेजेंट किया है, सरमनी जल्द ही होगा. 7 पद्मविभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्मश्री अवॉर्ड दिए गए. 29 अवॉर्ड्स महिलाओं के लिए हैं, 16 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता और 1 अवॉर्ड ट्रांसजेंडर को दिया गया.

इस अवॉर्ड को लेकर कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए सरकार का आभार व्यक्त किया है. वे बहुत खुश हैं कि सरकार ने उन्हें इस योग्य समझा और इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. कंगना पहले भी 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इनके अलावा एकता कपूर ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें आज उनके काम का फल मिल ही गया, और वे यह सम्मान पिता जितेंद्र के साथ लेकर बहुत खुश हैं.

बता दें, एकता कपूर टीवी इंडस्ट्री की क्वीन हैं और बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं. साथ ही करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर्स में से एक हैं. अदनान सामी भारतीय सिनेमा के बेहतरीन सिंगर हैं जिन्होंने कुछ साल पहले ही भारत की नागरिकता प्राप्त की थी.

यह भी पढ़ें: अवनीत कौर -नवाजुद्दीन बने अजब गजब कपल, रिलीज हुआ ‘Tiku Weds Sheru’ का पहला लुक