भारत सरकार ने फिल्म नगरी की कई बड़ी हस्तियों को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री अवॉर्ड (Padam Shri 2020 Award) से सम्मानित किया जाएगा. इस अवॉर्ड को लेने के लिए सेलेब्ज 8 नवंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं मगर इस दौरान कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी जर्नी शेयर की है. कंगना ने बताया कि फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करने से मना किया और कई सारे दुश्मन भी बनाए.
यह भी पढ़ें: अवनीत कौर -नवाजुद्दीन बने अजब गजब कपल, रिलीज हुआ ‘Tiku Weds Sheru’ का पहला लुक
कंगना रनौत ने शेयर किया खास वीडियो
कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद कहा और अपने जर्नी की बात करते हुए बताया कि उन्होंने दुश्मन भी बनाए हैं.
वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘दोस्तों एक कलाकार के नाते मुझे बहुत ज्यादा सम्मान, प्यार, एक्नोलॉजमेंट, पुरस्कार बहुत मिले हैं.लेकिन आज पहली बार लाइफ में मुझे एक नागरिक होने के नाते सम्मान मिला है. एक आदर्श नागरिक होने के नाते पुरस्कार मिला है. पद्मश्री इस देश से इस गवर्नमेंट से और मैं आभारी हूं. जब मैंने अपना करियर शुरू किया था छोटी उम्र में तो काफी लंबे समय तक मुझे सफलता नहीं मिली. 8-10 सालों के बाद जब मुझे सफलता मिली, तो उस सफलता का मजा ना लेते हुए जिन चीजों पर काम करना शुरू किया कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं उनको मना किया उनका बहिष्कार किया, आइटम नंबर्स का बहिष्कार किया. बड़े हीरो की फिल्मों मे, बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेस में काम करने से मना कर दिया.’
यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ फैन को सेल्फी लेना पड़ा भारी, भाईजान ने गुस्से में किया ये काम
कंगना ने आगे कहा, ‘बहुत सारे दुश्मन भी बना लिए, पैसे से ज्यादा दुश्मन बनाए. और फिर जब और ज्यादा जागरुकता आई देश को लेकर तो देश को तोड़ने वाली शक्तियां फिर वो चाहे जिहादी हों चाहे खालिस्तानी हों या दुश्मन देश हों उनके खिलाफ आवाज उठाई और ना जाने कितने केसेस अभी भी मुझपे हैं. अक्सर लोग मुझको पूछते हैं कि क्या मिलता है ये सब करके क्यों करती हो कि वो ये सब करते हैं. ये तुम्हारा काम नहीं है तो उन लोगों का मुझे आज ये जवाब मिला है कि पद्म्श्री के रूप में मुझे ये सम्मान मिला है ये बहुत लोगों के मुंह बंद करेगा. तो बहुत दिल से मैं इस देश का धन्यवाद करती हूं. जय हिंद.’
बता दें, 8 नवंबर को कंगना रनौत सहित फिल्म इंडस्ट्री से करन जौहर और एकता कपूर को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. अगर कंगना के फिल्मी करियर की बात करें तो उनके प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म Tiku Weds Sheru फ्लोर पर आ गई है. इसके अलावाव कंगना रनौत सीता, इमली, तेजस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने खींचा पंजाबी लुक में सभी का ध्यान, फैंस ने देसी गर्ल की तस्वीर की वायरल