अक्सर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्रालय ने इस मामले में एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस की सभी सुविधाएं आपको ऑनलाइन मिल जाएगी. इसी के आधार पर आपका वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन हो जाएगा, इससे आपका समय और पैसा बचेगा. इसके अंतर्ग 18 सुविधाओं को डिजिटल करने का विचार बनाया गया है.

ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने केलिए आपको parivahan.gov.in वेबसाइच पर अपने आधार कार्ड को वेरिफाई कराना होगा जिसके बाद आप 18 सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे.

कॉन्टैक्ट सेवा की होगी शुरुआत

मंत्रालय ने गुरुवार को आधार वेरिफिकेशन के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस भी शुरू की है. इस सेवा के शुरू होने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस, डुप्लीकेट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन के रिन्युअल के लिए RTO नहीं जाना होगा. पहचान दस्तावेज के तौर पर आपको सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में ये भी कहा है कि पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार एनरॉलमेंट ID स्लि दिखाकर भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इन 5 मुख्य सुविधाओं का होगा लाभ

1. इस सेवा के अंतर्गत लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस विशेषतौर पर होगा.

2. रिन्युअल लाइसेंस में अब आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं होगी.

3. डुप्लीकेट लाइसेंस भी इसी लाभ के अंतर्गत आएगा.

4. लाइसेंस के पते में बदलाव, इंटरनेशनल परमिट जारी करने की सुविधा.

5. ओनरशिप के ट्रांसफर की नोटिस की भी सुविधा इसी के दायरे में आएगी.

बता दें, इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ही लेना पड़ेगा. इसके लिए आधार कार्ड के जरिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद वेरिफिकेशन होगा. फिर आप जिस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें. अब उसके लिए आवेदन करें और इन सभी चीजों के लिए अब तक लोगों को आरटीओ ऑफिस ही जाना पड़ता था. इसके लिए दलाल हजारों रुपये लेकर ग्राहकों को परेशान करते थे लेकिन अब इस नये नियम से आपकी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें- RailTel ने करीब 4 हजार स्टेशनों पर शुरू की प्रीपेड वाईफाई सेवा, मात्र 70 रुपये मिलेगा 60GB डेटा