ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों के लिए सरकार की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने नागरिकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) से लेकर व्हीकल रजिस्ट्रेशन तक की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है. आपको बता दें कि एक समय था ड्राइविंग लाइसेंस और आरटीओ से संबंधित कामों को करवाने के लिए बहुत ही जद्दोजहद का सामना करना पड़ता था. लेकिन सरकार के द्वारा लिए जाने वाले फैसलों के चलते अब ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर परमिट आदि से संबंधित 58 सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठाया जा सकेगा. अब नागरिकों को इन कामों के लिए कार्यालय जाकर अपना महत्वपूर्ण समय खपाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आसानी से वो ऑनलाइन प्रॉसेस की मदद से घर बैठे अपना काम करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर बैठे बनवा सकते हैं DL, Aadhar Card समेत ये अहम दस्तावेज, ऐसे करें आवेदन

आधार वेरिफिकेशन होगा अनिवार्य

आज हर जगह पर आधार कार्ड का वैरिफिकेशन जरूरी हो गया. इसी क्रम में आरटीओ संबंधित कार्यों में भी आधार वेरिफिकेशन कराकर कोई भी नागरिक 58 आरटीओ सेवाएं का लाभ ऑनलाइन उठा सकता है. मंत्रालय की तरफ से जारी नोटीफिकेशन में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि आधार वेरिफिकेशन की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ अन्य आरटीओ सेवाओं का लाभ घर बैठे ही उठाया जा सकता है. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल जैसी सेवाओं का घर बैठे लाभ उठाने के लिए आधार वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा. बता दें कि इसके लिए ड्राइविंग टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: बाइक और कार चलाने वाले सावधान! सारे कागजात पूरे होने पर भी हो सकता है चालान

आधार न होने की स्थित में क्या करें ?

मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार, ऐसा कोई व्यक्ति जिसके पास आधार नंबर नहीं है, वह CMVR 1989 के अनुसार संबंधित अथॉरिटी के पास वैकल्पिक डॉक्यूमेंट जमा करके अपनी पहचान करा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि आधार न होने की स्थिति में वह ऑनलाइन आरटीओ की सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएगा. उसे काम कराने के लिए आरटीओ कार्यालय जाना ही पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: हो जाइए सावधान, अब हेलमेट पहनने के बाद भी कटेगा 2000 का चालान

समय की होगी बचत

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की मानें, तो इस तरह से ऑनलाइन सेवाओं के शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और लोगों को इन कामों में होने वाली मशक्कत से राहत मिलने के साथ-साथ उनके समय की बचत भी होगी. अधिक से अधिक ऑनलाइन सेवाओं के शुरू होने से आरटीओ दफ्तरों में भीड़ में भी कमी आएगी.