श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के एक सदस्य ने बुधवार को बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव का काम जनवरी से शुरू होगा.

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि सरयू नदी के बहाव से मंदिर की नींव को नुकसान ना हो इसके लिए जमीन के नीचे एक दीवार का निर्माण होगा.

उन्होंने कहा कि काम जनवरी में शुरू होगा और विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ इसकी तैयारी में जुटे हैं.

ट्रस्ट ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं के साथ बैठक करके मंदिर निर्माण की प्रगति पर चर्चा की जाएगी.

विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने मुख्य मंदिर का कुल क्षेत्र 2.7 एकड़ का होगा और उम्मीद है कि 2024 तक मंदिर के गर्भगृह में श्री राम लला की प्रतिस्थापना पूरी हो जाएगी. 

कुमार ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिये देश में धन जुटाने के अपने अभियान के तहत संस्था की तेलंगाना में 9000 गांवों में जाकर तीन करोड़ से ज्यादा लोगों से दान प्राप्त करने की योजना है. विहिप ने मंदिर निर्माण में हिंदुओं से दान प्राप्त करने में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को हर तरह का सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया है.