बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की नई फिल्म Radhe का पहला गाना ‘सीटी मार’ रिलीज हो गया है. सलमान एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के साथ इस गाने में नजर आए, साथ में एक्ट्रेस दिशा पटानी काफी खूबसूरत लग रही हैं. फिल्म राधे का इंतजार सलमान खान के फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे जो इस ईद पर खत्म होगा. इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Oscars 2021: ऑस्कर में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान को दी गई श्रद्धांजलि
सलमान खान ने ‘सीटी मार’ गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सीटी मार के लिए शुक्रिया अल्लू अर्जुन, जो आपने इस गाने में परफॉर्म किया, डांस किया, आपका स्टाइल, आप सच में बहुत फनटैस्टिक हो, ख्याल रखना और सेफ रहना. भाई को बहुत प्यार.’
इस गाने को कमाल खान और लूलिया वंतूर ने गाया है, जानी ने कोरियोग्राफ किया है और म्यूजिक देवी श्री प्रसाद यानी रॉकस्टार DSP ने तैयार किया है. फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है और फिल्म के निर्माता सलमान खान हैं. यह फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होगी. जो चुनिंदा सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली वालों को भी मिलेगी फ्री वैक्सीन, केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार लाई है ऐसा जुगाड़, मूवी देखते हुए हो जाएंगे कोरोना से सुरक्षित