केंद्र सरकार ने 1 मई से देशभर में 18 की उम्र से ज्यादा वालों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. इस खबर के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 मई से फ्री में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने भी फ्री में वैक्सीन लगाने की घोषणा की. अब दिल्ली सरकार ने भी ऐसा ही ऐलान किया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- शिवराज सरकार लाई है ऐसा जुगाड़, मूवी देखते हुए हो जाएंगे कोरोना से सुरक्षित
ANI के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी.
इसके अलावा सीएम ने कहा, ‘इस महामारी में हमने देखा है कि 18 साल से कम उम्र के जवान और बच्चे भी बहुत संक्रमित हो रहे हैं, अब उनके लिए भी सोचने का समय आ गया है कि ये वैक्सीन उनको भी लगाई जा सकती हैं और अगर नहीं लगाई जा सकती तो मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द दूसरी वैक्सीन भी ईजाद होंगी.’
बता दें, 25 अप्रैल की शाम दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,900 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए थे. इस दौरान 350 लोगों की मौत हो गई थी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में पीएम केयर्स फंड के तहत 8 ऑक्सीजन प्लांट्स भी लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Oscars 2021: ऑस्कर में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान को दी गई श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें- PM Cares Fund से दिल्ली में लगेंगे 8 ऑक्सीजन प्लांट- सरकारी सूत्र