दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के स्टेज के पास से एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के हाथ और पैर कटे हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है. 

सोनीपत के DSP हंसराज ने कहा, “सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई. जांच जारी है.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में कुछ निहंग खड़े दिखाई दे रहे हैं और वहीं एक आदमी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है और उसका कटा हुआ बायां हाथ उसके बगल में पड़ा है. 

क्लिप में निहंगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मृतक को सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने के लिए दंडित किया गया है. 

यह भी पढ़ें: विजयदशमी पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है

पुलिस ने बताया कि मृतक लखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला मजदूर था और उसकी उम्र करीब 35 साल थी. 

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में विरोध स्थल के पास कुछ लोगों से पूछताछ करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि शुरू में कुछ लोगों ने इलाके में पुलिस के प्रवेश का विरोध किया और सहयोग नहीं कर रहे थे.

वीडियो क्लिप में निहंगों को उस आदमी से पूछते हुए दिखाया गया है कि वह कहां से आया है.  मृतक को पंजाबी में कुछ कहते और निहंगों के सामने गिड़गिड़ाते हुए सुना जाता है. क्लिप में निहंगों को बार-बार पूछते हुए दिखाया गया है कि उन्हें अपवित्र करने के लिए किसने भेजा था. पुलिस ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: अरुणाचल-चीन बॉर्डर पर बन रही है सेला सुरंग, इस ‘सुरक्षा मास्टरस्ट्रोक’ के बारे में सब जानें