हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भयानक भूस्खलन हादसा हुआ है. निगोसारी और चौरा के बीच अचानक पहाड़ के ढहने से इसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गई. अब इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. लेकिन अभी मौत की संख्या बढ़ने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब दो दर्जन से अधिक लोग दब गए हैं. वहीं, हादसे के बाद बचाव और राहत का काम जारी है. हादसे वाली जगह पर स्थानीय पुलिस और ITBP के जवान पहुंच गए हैं. हादसा दोपहर 12 बजकर 45 मिनट के आसपास हुआ. वहीं, लगातार मलवे के गिरने से यहां राहत बचाव कार्य में थोड़ी परेशानी आ रही है. किन्नौर हादसे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नजर बनाए हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों से राहत बचाव कार्य तेज करने के लिए निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ”मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. एनडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है, हमें सूचना मिली है कि एक बस और एक कार को टक्कर लग सकती थी. हमें इस पर विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.”