तेलंगाना (Telangana) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, टॉप फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला (Prathyusha Garimella) तेलंगाना के बंजारा हिल्स में अपने आवास पर मृत पाई गई हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर (Carbon Monoxide Cylinder) बरामद किया गया है. संदिग्ध मौत की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः अजय माकन की हार के बाद कांग्रेस का एक्शन, कुलदीप बिश्नोई की हुई पार्टी से छुट्टी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि ‘टॉप फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला तेलंगाना के बंजारा हिल्स में अपने आवास पर मृत पाई गई.’ पुलिस ने आगे बताया कि ‘उन्होंने डिजाइनर के बेडरूम से कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर बरामद किया है और संदिग्ध मौत की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.’

यह भी पढ़ेंः पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर बंग्लादेश में हसीना सरकार पर कार्रवाई का दवाब

न्यूज 18 लोकमत के अनुसार, प्रत्यूषा गरिमेला जब अपने घर पर थी तब उनके घर के बाहर खड़े सुरक्षा गार्डों ने काम के सिलसिले में कई बार दरवाजे की घंटी बजाई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. फिर सुरक्षा गार्डों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस के बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. उसके बाद पुलिस ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा और अंदर एंट्री ले ली. फिर पुलिस ने घर की तलाशी ली तो संदिग्ध हालात में प्रत्यूषा का शव मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ेंः हिंसा के बाद हावड़ा पुलिस कमिश्नर-ग्राम एसपी की छुट्टी, अब ये संभालेंगे काम

बता दें कि पुलिस ने फैशन डिजाइनर प्रत्यूषा गरिमेला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है. प्रत्यूषा तेलंगाना की तो एक बड़ी हस्ती थी ही, इसके अलावा उन्होंने देश में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. उनके निधन से तेलंगाना में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने संदिग्ध मौत की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब वह मामले की आगे की जांच कर रही है.