अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खबरों के मुताबिक, शिलान्यास कार्यक्रम बुधवार को दोपहर करीब 12.15 बजे होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी उपस्थित होंगे. शिलान्यास के लिए चांदी के ईंट का इस्तेमाल किया जाएगा और पहली ईंट पीएम मोदी ही रखेंगे.

शिलान्यास की पहली ईंट रखेंगे पीएम मोदी

खबरों के अनुसार, शिलान्यास के लिए पांच चांदी के ईंटों की व्यवस्था की गई है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक पांच ग्रहों का प्रतीक माना जाता है. इन ईंटों को शिलान्यास के दौरान गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 40 किलोग्राम वजन वाली पहली ईंट, पीएम मोदी द्वारा रखी जाएगी. पीएम मोदी अयोध्या 11.30 बजे पहुंचेंगे.

2024 तक मंदिर बनकर हो सकता है तैयार

मंदिर की डिजाइन की बात करें तो मंदिर को विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित डिजाइन एक समान हैं. मंदिर का डिजाइन नागर शैली के रूप में बनी विष्णु मंदिर की तरह होगी, जबकि गर्भगृह अष्टकोणीय होगा. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आयोध्या में साल 2024 तक भव्य राममंदिर बनकर तैयार हो सकता है.

ये भी पढ़ें-  सवालों पर महंत नरेंद्र गिरि का खरा जवाब- ‘राम के काज में मुहूर्त मायने नहीं रखता’

राजस्थान से लाए जाएंगे मंदिर निर्माण के लिए मजदूर

वहीं, मंदिर का कुल क्षेत्रफल 76,000 से 84,000 वर्ग फुट के बीच होगा. पहले ये 38,000 वर्ग फुट में बनाने का अनुमान था. रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर निर्माण में 250 मजदूरों को लगाया जाएगा और मजदूरों को राजस्थान से अनुबंध पर लाया जाएगा.

इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने ऐतिहासिक शहर तक पहुंचने के लिए अयोध्या बाईपास के निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये की परियोजना की मंजूरी दी है.

अग्नि तीर्थं समुद्र की मिट्टी का इस्तेमाल

इसके अलावा शिलान्यास के लिए विशेष मिट्टी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे एक हिंदुत्ववादी संगठन द्वारा रामेश्वरम के पवित्र ‘अग्नि तीर्थ’ समुद्र से एकत्र कर अयोध्या भेजा है.

ऐसी की गई है सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले नेपाल की सीमा से लगे जिलों में यूपी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सतर्कता के लिए मुख्य सड़कों के अलावा एसएसबी चौकियों पर भी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, डॉग स्क्वायड और महिला विंग की एक प्लाटून को भी तैनात किया गया है. भारत-नेपाल सीमा (महाराजगंज) पर सोनौली और तूतीबारी चौकी पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यासः 1528 में मस्जिद के निर्माण से लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक…

अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में लगेगी भगवान राम की फोटो

इस अवसर पर 5 अगस्त को भगवान राम की फोटो और अयोध्या के भव्य राम मंदिर की 3डी तस्वीर की विशाल होर्डिंग को संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर में रखा जाएगा.

भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही थी कि गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे लेकिन 2 अगस्त को वह कोरोना संक्रमित पाए गए. खबरों के मुताबिक, आयोजन में 200 लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी जो लोग आमंत्रित हैं वही अयोध्या पहुंचे.