कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया है, इसके बाद से देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. सिद्धू अब चौतरफे निशाने पर है. जहां एक ओर बीजेपी सिद्धू पर हमलावर है वहीं, उनकी खुद की पार्टी के नेता भी भड़क गए हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को अब उनके पार्टी के नेता ही पूंछ में जवानों की शहादत याद दिला रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधाते हुए कहा है कि, क्या वह इतनी जल्दी पुंछ में अपने जवानों की शहादत को भूल गए हैं.

यह भी पढ़ेंः वरुण गांधी की पीएम मोदी को चिट्ठी- MSP पर बनाएं कानून, अजय मिश्रा के खिलाफ एक्शन लें

नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘इमरान खान किसी का भी बड़ा भाई हो सकता है. लेकिन भारत के लिए वह पाक डीप स्टेट आईएसआई-मिलिट्री गठबंधन का वह बिल्ली का पंजा है, जो पंजाब में हथियारों और नशीले पदार्थों को ड्रोन से भेजता है. जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पार दैनिक आधार पर आतंकवादियों को भेजता है. क्या हम इतनी जल्दी पुंछ में अपने जवानों की शहादत को भूल गए हैं?’

बीजेपी आईटी डिपार्टमेंट के हेड अमित मालवीय ने अपने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है. बीजेपी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाएं और पाक का गुणगान करें, ऐसा नहीं हो सकता. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस के दिग्गज नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु पाकिस्तान जाएं और इमरान खान का महिमामंडन न करें, पाकिस्तान की स्तुति न करें ऐसा हो नहीं सकता.” उन्होंने कहा, “आज सिद्धू ने इमरान खान को ‘बड़ा भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं. ये करोड़ों हिंदुस्तानियों के लिए चिंता का विषय है.”

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए टिकैत और उनके साथियों की और क्या मांगे हैं

वहीं, शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू को पब्लिसिटी चाहिए. उन्हें मालूम है कि जब वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बारे में कहेंगे तो मीडिया के जरिए ये बात सामने आएगी.

हालांकि आलोचना झेल रहे सिद्धू को कांग्रेस के कुछ नेताओं का साथ भी मिला है. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सिद्धू का बचाव किया है.औजला ने पार्टी के कहा, ‘एक स्पोर्ट्समैन रहे हैं और इमरान खान भी उनके साथ स्पोर्ट्समैन थे तो स्पोर्ट्समैनशिप हर इंसान में होनी चाहिए. इमरान खान नवजोत सिंह सिद्धू के पुराने दोस्त हैं तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत है?’ औजला ने आगे कहा, ‘जो बातें कर रहे हैं, उनके भी वहां रिश्ते होंगे.’

बता दें कि सिद्धू ने शनिवार को इमरान खान को अपना ‘बड़े भाई’ कहकर संबोधित किया. सिद्धू ने पाकिस्तान में करतारपुर परियोजना के सीईओ द्वारा स्वागत के दौरान ये बयान दिया. दरअसल, सिद्धू शनिवार को पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान सिद्धू ने कहा, ‘इमरान खान मेरे बड़ा भाई हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है.’

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को लाने या किसानों से नहीं बल्कि इसलिए मांगी है माफी