टीम इंडिया जुलाई में श्रीलंका में सीमित ओवर की सीरीज के लिए दौरा करने वाली है. इस दौरान कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा और अन्य सीनियर खिलाड़ी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में होंगे. ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर श्रीलंका दौरे तक फिट नहीं होते हैं तो शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की दौड़ में शामिल हैं.

बता दें कि भारतीय टीम तीन ODI और तीन T20I मैच की सीरीज के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

BCCI के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर PTI से कहा, “अभी यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस श्रीलंका दौरे तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं. आम तौर पर इस तरह की चोट के आपरेशन और रिहैबिलिटेशन में लगभग चार महीने का समय लगता है.” उन्होंने कहा, “यदि श्रेयस उपलब्ध रहते हैं तो वह कप्तान पद के लिए पहली पसंद होंगे.”

उनके बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले धवन और मैच विजेता हार्दिक कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं. अधिकारी ने कहा, “शिखर का दो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिनमें हाल में स्थगित किया गया टूर्नामेंट भी शामिल है. वह सीनियर बल्लेबाज है और चयन के लिए उपलब्ध रहेगा. वह कप्तानी का मजबूत दावेदार है. इसके अलावा पिछले आठ वर्षों में उसने भारत की तरफ से भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.”

अधिकारी ने हार्दिक की दावेदारी पर कहा, “हां, हार्दिक ने हाल में मुंबई इंडियन्स और भारत की तरफ से गेंदबाजी नहीं की लेकिन वह टीम के लिये तुरुप का इक्का है. प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ियों में वह अपने साथियों से काफी आगे है. और कौन जानता है कि अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने से वह अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे.”

श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आवेश खान, हर्षल पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. 

WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिट होने पर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिट होने पर).

स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला.