बिहार में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और मधेपुरा से पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के बाद पप्पू यादव के ट्विटर अकाउंट के जरिए नीतीश कुमार और बीजेपी पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं.

पप्पू यादव ने ट्वीट किया, “नीतीश जी, प्रणाम. धैर्य की परीक्षा न लें।अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी,तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा. मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है. अब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहे हैं. अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया. आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं.”

पप्पू यादव ने एक और ट्वीट में कहा कि सरकार को कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी करनी चाहिए, लेकिन वह पप्पू यादव से लड़ने में लगी है. 

बता दें कि कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने बिहार में बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ मोर्चा खोला था. पप्पू यादव ने एक ऐसी जगह पर छापा मारा था जहां दो दर्जन से अधिक एंबुलेंस खड़ी थीं. उन्होंने बताया था कि ये एंबुलेंस लोकसभा सांसद राजीप प्रताप रूडी की सांसद निधी से ख़रीदी गई थीं.