बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान काफी दिनों के बाद एक विज्ञापन में नजर आ रहे हैं. जिसमें वह ‘लोकल फॉर वोकल’ के बारे में बता रहे हैं और लोगों को सुझाव दे रहे हैं कि इस दिवाली घर के पास वाली दुकान से ही खरीददारी करें. इस विज्ञापन को शाहरुख खान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे  हैं. यहां हम आपको उनके कुछ फैंस के चुनिंदा पोस्ट दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2021: कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण?

शाहरुख ने दिया ‘लोकल फॉर वोकल’ पर जोर

शाहरुख का नया विज्ञापन कैडबरी का बना है जो रिलीज के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस विज्ञापन की टैगलाइन ‘सिर्फ कैडबरी का विज्ञापन नहीं’ रखा गया है जिसमें शाहरुख खान लोकल के लिए वोकल होते नजर आ रहे हैं. विज्ञापन में शाहरुख लोकर के लिए वोकल की बात कहते हुए संदेश दे रहे हैं कि घर की मिठाई मीठी होनी चाहिए वो भी पास की दुकानों से और कोई भी चीज खरीदें तो अपने शहर की दुकानों से ही खरीदें. 

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: रणवीर सिंह ने हाथों में लगाई दीपिका के नाम की मेहंदी, देखें वीडियो

विज्ञापन में बताया गया है कि शाहरुख खान की आवाज को तकनीकी की मदद से हर लोकल बिजनेस का नाम लेने के लिए मोडिफाई किया गया है. इस विज्ञापन का मकसद देश के सबसे बड़े ब्रांड अंबेसडर शाहरुख खान को देश के सैंकड़ों छोटे बिजनेस का ब्रांड अंबेसडर बनाना है. यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस के बीच यह खूब सुर्खियां बटो रहा है.