Shaheed Diwas 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: भारतीय इतिहास में 30 जनवरी के दिन को अधिक दुखद रूप में याद किया जाता है.क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसलिए देशभर में 30 जनवरी को बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध नाम है. महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में भी जाना जाता है. महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के दौरान बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कई राष्ट्रीय अवकाश और त्यौहार पर बैंक बंद रहते हैं. अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि शहीद दिवस (महात्मा गांधी पुण्यतिथि) पर क्या बैंक (Shaheed Diwas 2023 Bank Holiday or Not in Hindi) बंद रहेंगे या नहीं? आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Collection Day 4: ‘पठान’ ने चौथे दिन भारत में कितनी कमाई की? जानें

Shaheed Diwas2023 Bank Holiday or Not in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 जनवरी को शहीद दिवस (महात्मा गांधी पुण्यतिथि) है. इस दिन देशभर में बैंक खुले रहेंगे. जनवरी के महीने में बैंक की 14 दिन की छुट्टी है. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Mirage 2000 Fighter Jet Price and Specifications: मिराज 2000 लड़ाकू विमान की कीमत और खासियतें जानें

जनवरी 2023 महीने बैंक छुट्टी की लिस्ट

1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक हॉलिडे)
2 जनवरी 2023- नए साल में मिजोरम में बैंक रहेगा बंद
8 जनवरी 2023- रविवार
11 जनवरी 2023- बुधवार (मिशनरी डे पर मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
12 जनवरी 2023- गुरुवार (स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में बैंक हॉलिडे)
14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
15 जनवरी 2023- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (सभी राज्यों की छुट्टी)
22 जनवरी 2023- रविवार

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Overseas Collection Day 4: ‘पठान’ ने चार दिन में भारत समेत पूरी दुनिया में कितने रुपये कमाए? यहां जानें

23 जनवरी 2023- सोमवार- (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोलकत्ता में बैंक बंद रहेंगे)
25 जनवरी 2023- बुधवार – (हिमाचल प्रदेश का राज्य दिवस के कारण अवकाश रहेगा)
26 जनवरी 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
28 जनवरी 2023- चौथा शनिवार
29 जनवरी 2023- रविवार
31 जनवरी 2023- मंगलवार- (मी-दम-मी-फी के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे)