Satyendar Jain massage video; दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के जेल में मालिश करने के वायरल वीडियो को लेकर चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने वीडियो वायरल होने पर दावा किया था कि सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य समस्यायों के चलते फिजियोथेरेपी करवा रहे थे. हालांकि, अब बीजेपी ने दावा किया है कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि रेप के आरोप में जेल में बंद कैदी है. न्यूज एजेंसी PTI ने भी सूत्रों के हवाले से बताया है कि जैन को मसाज देने वाला शख्स जेल का कैदी है. 

यह भी पढ़ें: यूपी: गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद शव के 6 टुकड़े किए, सिर तालाब में फेंका

सूत्रों ने मंगलवार 22 नवंबर को कहा कि वीडियो फुटेज में सत्येंद्र जैन की मालिश करता दिख रहा शख्स फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि तिहाड़ जेल का कैदी है, जबकि आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि जेल में बंद दिल्ली के मंत्री की फिजियोथेरेपी हो रही थी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद जैन को फिजियोथेरेपी दी जा रही थी. उन्होंने बीजेपी पर अवैध रूप से सीसीटीवी फुटेज लीक करके स्वास्थ्य के मुद्दे पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया था. 

यह भी पढ़ें: क्या होता है Narco Test और कैसे किया जाता है? जानें सबकुछ

ये VIDEO हुआ था वायरल 

रेप का आरोपी है मालिश करने वाला शख्स 

हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि वीडियो में जिस व्यक्ति को जैन की मालिश करते हुए देखा गया था, वह रिंकू नाम का कैदी है. सूत्रों ने कहा, “वह बलात्कार के एक मामले और पोक्सो अधिनियम की धाराओं के सिलसिले में जेल में बंद है. रिंकू फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है.”

दावों पर AAP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जबकि बीजेपी ने सत्ताधारी दल की आलोचना की.

यह भी पढ़ें: पुणे में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं 48 गाड़ियां, देखें VIDEO

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, “शर्मनाक अरविन्द केजरीवाल, डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह फिजियोथेरेपी नहीं है और इसके अलावा तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला व्यक्ति बलात्कारी है, POCSO के तहत आरोपी है, न कि फिजियोथेरेपिस्ट जैसा कि आपने दावा किया है और समर्थन किया है!”