उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में सामने आए भयावह हत्या मामले में एक महिला की उसके पूर्व प्रेमी ने कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. पुलिस के मुताबिक, मृतक लड़की की पहचान आराधना प्रजापति (Aradhana Prajapati) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान प्रिंस यादव (Prince Yadav) के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें: क्या होता है Narco Test और कैसे किया जाता है? जानें सबकुछ

आरोपी ने मृतका का सिर कलम करने के साथ ही शरीर के टुकड़े कर दिए थे. मृतका के परिवार ने पुष्टि की कि बरामद किए गए कपड़े और अन्य सामग्री आराधना की है.

मृतका के भाई सुनील प्रजापति ने बताया, “उनकी (प्रिंस यादव) बहन ने फोन कर कहा कि भैरवनाथ के दर्शन करने चलते हैं. वह (मृतका) पहले भी 2-3 दिन के लिए उनके पास रुक जाती थी, एक सप्ताह तक जब वह वापस नहीं लौटी तो हमने पुलिस को सूचित किया. जो कपड़े, चप्पल बरामद हुए उससे लग रहा है कि वो मेरी बहन ही है.”

यह भी पढ़ें: पुणे में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराईं 48 गाड़ियां, देखें VIDEO

हत्या 10 नवंबर को हुई थी, जबकि मृतक का शव 15 नवंबर को कुएं में मिला.

पुलिस ने सिलसिलेवार ढंग से क्या कहा

आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया, “एक अज्ञात लड़की का शव कुएं में मिला था, जिसका सिर नहीं था, शरीर के बाकी अंग भी काटे गए थे. मामले में अभियुक्त को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसके पैर में गोली लगी है। मृतका के साथ इसका 2 साल से संबंध था.”

यह भी पढ़ें: ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी ने भी दिया था जुड़वा बच्चों को जन्म

अनुराग आर्य ने आगे कहा, “मृतका की फरवरी में शादी हुई उस समय अभियुक्त विदेश में था. वापस आकर इसने लड़की को डरा धमकाकर अपनी शादी तोड़ने और अपने साथ रहने के लिए मनाने की कोशिश की. जब लड़की नहीं मानी तो हत्या की योजना बनाई.” 

आजमगढ़ एसपी ने कहा, “10 तारीख को इसने लड़की को बुलाया, पूरे दिन घुमाया और हत्या कर दी. सिर को एक तालाब में फेंक दिया था. मामले में 9 अभियुक्त हैं जो हत्या में या हत्या की योजना बनाने में शामिल हैं. बाकी अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.” 

यह भी पढ़ें: Mother Dairy price hike: मदर डेयरी ने बढ़ाई दूध की कीमत, जानें ताजा रेट

उन्होंने आगे बताया, “पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ़्तार कर लिया है. उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है.”

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के बाद प्रिंस ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. पुलिस प्रिंस को अपराध स्थल पर ले गई और उसके बताने पर पुलिस को कुएं से लगभग छह किलोमीटर दूर एक तालाब से मृत महिला का सिर मिला.

प्रिंस को रविवार को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उसे लापता महिला का सिर बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले गई थी, जहां से उसने भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस फायरिंग में उसे गोली लगी. पुलिस के मुताबिक, घटना का एक अन्य आरोपी प्रिंस का चचेरा भाई सर्वेश यादव फरार है.

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो लीक, मनीष सिसोदिया ने दी ये सफाई

मामले में अब तक पुलिस ने एक धारदार हथियार, एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है. आरोपी की कथित रूप से मदद करने वाले सर्वेश, प्रमिला यादव, सुमन, राजाराम, कलावती, मंजू, शीला अभी भी फरार हैं.