महाराष्ट्र में बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हमेशा शिवसेना पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं. लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि, शिवसेना से उनकी दुश्मनी नहीं है. वहीं, फिर से सरकार बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि स्थिति को देखकर उचित निर्णय लिया जाएगा. वहीं, संजय राउत ने बीजेपी शिवसेना के संबंध को आमिर खान और किरण राव के रिश्ते की तरह बताया है.

यह भी पढ़ेंः जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का विधानसभा इलेक्शन पर रत्ती भर फर्क नहीं पड़ता?

फडणवीस ने क्या कहा

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम (शिवसेना और बीजेपी) कभी दुश्मन नहीं रहे. वे हमारे दोस्त थे और जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी, उन्होंने उनके साथ मिलकर सरकार बनाई और उन्होंने हमें छोड़ दिया. राजनीति में अगर-मगर नहीं होता. मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं.’

संजय राउत दिया जवाब

शिवसेना के नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर कहा है कि, हम भारत-पाकिस्तान नहीं हैं. आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उनके जैसा है. हमारे (शिवसेना, बीजेपी) राजनीतिक तरीके अलग हैं लेकिन दोस्ती बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान ने किरण राव के लिए कहा, ‘हम अलग होकर भी एक दूसरे का साथ नही छोड़ेंगे’

वहीं, फडणवीस के बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि, देवेंद्र फडणवीस ने जो कहा बीजेपी-शिवसेना एक दूसरे के दुश्मन नहीं है ये 100 प्रतिशत सत्य है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम दोनों मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम उद्धव ठाकरे की मुलाकात के साथ ही सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. हालांकि, इसके बाद शरद पवार के साथ भी उनकी उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी. इसके बाद ही संजय राउत ने कहा था कि जितनी अफवाहें फैलेंगी महा विकास अघाड़ी उतना ही मजबूत होगा.

यह भी पढ़ेंः यूपी में अकेले उतरेगी कांग्रेस? प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- पार्टी के पास SP-BSP के बिना लड़ने की ताकत