कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर हो रही है. इस बीच NDA के सहयोगी पार्टियों के बागी तेवर बने हुए हैं. पहले अकाली दल कृषि कानून के खिलाफ बीजेपी से सालों पुराना रिश्ता तोड़ लिया था. वहीं, अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने NDA छोड़ दिया है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा, केंद्र सरकार कृषि बिलों को वापिस न लेने पर अड़ी हुई है. ये तीनों बिल किसानों के खिलाफ हैं इसीलिए मैंने NDA छोड़ दी है, परन्तु कांग्रेस के साथ किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करूंगा.

इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के समर्थन में व लोकहित के मुद्दों को लेकर संसद की तीन समितियों के सदस्य पद से त्याग पत्र देने की घोषणा की थी. सांसद ने अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजा था.

बेनीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 26 दिसंबर को वह दो लाख किसानों के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बने रहने के बारे में भी फैसला उसी दिन होगा और उन्होंने अब NDA छोड़ने का फैसला कर लिया है.