बसपा सांसद अतुल राय पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 24 वर्षीय महिला की मां ने मांग की है कि आरोपी राजनेता को मौत की सजा दी जाए. बता दें कि इसी  मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर सांसद अतुल राय की मदद का आरोप है. 

पीड़िता की मां ने शुक्रवार को बलिया के नरही थाना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव में मीडिया से कहा, “मेरी बेटी बहुत प्रतिभाशाली थी और वह सिविल सेवाओं की तैयारी कर रही थी. वह जरूर कुछ बन जाती लेकिन उसने पीड़ा में मौत को गले लगा लिया. मेरी इच्छा है कि मेरी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार सांसद अतुल राय को भी मौत की सजा दी जानी चाहिए.” 

यह भी पढ़ें: बाजार में सब्जी बेचते दिखे IAS ऑफिसर! फोटो वायरल होने पर अधिकारी ने बताई सच्चाई

उन्होंने कहा, “हमारी खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद, हम अपनी बेटी को न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ेंगे.” उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार पर भरोसा है.

16 अगस्त को पीड़िता और उसके दोस्त सत्यम राय ने सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा ली थी. सत्यम राय की 21 अगस्त को और महिला की मंगलवार को दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सुसाइड से पहले दोनों ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

बलिया जिले की रहने वाली पीड़िता वाराणसी में कॉलेज की छात्रा थी. बहुजन समाज पार्टी के घोसी (मऊ) सांसद अतुल राय के खिलाफ उनकी शिकायत पर मई 2019 में वहां के लंका थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पीड़िता और उसके सहयोगी द्वारा आत्मदाह के संबंध में सरकार ने एक जांच समिति का गठन किया था.

यह भी पढ़ें: यूपी में 50 हजार से अधिक किसानों को रियायती दर पर मिलेंगी कृषि मशीनें, जानें कैसे करें आवेदन

समिति ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट में अतुल राय और अमिताभ ठाकुर को प्रथम दृष्टया पीड़िता और उसके सहयोगी गवाह को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी पाया है. दोनों के खिलाफ अन्य आरोप लगाए गए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू करने की सिफारिश की गयी है.

पुलिस ने शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में अतुल राय और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत गढ़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है. ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक का ऐलान, नारायण राणे पर रखा 51 लाख का इनाम