Rajasthan Paper Leak News in Hindi: राजस्थान में एक बार फिर से युवाओं के सपने को तोड़ा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो राजस्थान में एक बार फिर से पेपर लीक हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी (RPSC) को सेकेंड ग्रेड टीचर्स की भर्ती के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन करना था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सड़कों, बसों में सफर करता हुआ मिला जिसकी जानकारी मिलते ही परीक्षा (Rajasthan Second Grade Paper Leak) कर दी गई.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, अब इतने महीने और मिलेगा 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को सुबह 9 बजे जनरल नॉलेज का पेपर होना था. पेपर लीक की जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर जालोर से आ रही एक बस में पुलिस द्वारा चेकिंग की गई. पुलिस जैसे ही बस में घुसी तो नजारा देख उन्हें भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहां कुछ छात्र पेपर सॉल्व कर रहे थे. बस फिर क्या था, आरपीएससी को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत परीक्षा रद्द कर दी.

यह भी पढ़ें: सिक्किम में भयानक हादसे में सेना के 16 जवान शहीद, 4 घायल

आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने से पहले जांच की कि क्या बरामद किया गया प्रश्न पत्र वही है जिसका आज एग्जाम होना था. आरपीएससी ने पाया कि दोनों पेपर एक ही हैं और ये वही प्रश्न पत्र था जो आज आने वाला था.

यह भी पढ़ें: वन रैंक वन पेंशन आया बड़ा अपडेट, 25 लाख सैन्य कर्मियों को मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना की जांच एसओजी को सौंप दी गई है. जांच जारी है और ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये पेपर बाहर कैसे आया. फिलहाल पेपर को रद्द कर दिया गया है, लेकिन आरपीएससी के इस फैसले से ज्यादातर छात्रों में गुस्सा है और वे अपना गुस्सा दर्ज करा रहे हैं.