देश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने हिसाब से कर्फ्यू लगा दिया है. अब राजस्थान भी इसी में शामिल है और आज राजस्थान सरकार ने सुबह 5 बजे से लेकर 3 मई की सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है. यानी अब यहां लॉकडाउन जैसी स्थिति करीब 15 दिन बनी रहेगी, जिस दौरान कुछ दिशा निर्देश भी सरकार द्वारा जारी किया गया है. इस अध्यादेश को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ा, एक दिन में आए 30 हजार से ज्यादा नये केस, 129 की हुई मौत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सभी ट्वीट्स में इस कर्फ्यू में कौन-कौन सी चीजें खुलेंगी और कौन सी बंद रहेंगी इसके बारे में बताया है. ये सभी गाइडलाइन्स कुछ इस प्रकार हैं-

1. 19 अप्रैल की सुबह 5 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक राजस्था में जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जाएगा.

2. पखवाड़े के दौरान सभी काम करने वाली जगहें, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

3. यात्रा टिकट दिखाने पर ही रेल, बस, मेट्रो, हवाईजहाज जैसी यात्राओं की सुविधा मिलेगी.

4. सब्जी, फल, दूध, किराना सामान शाम 5 बजे तक दुकानों में थोक में बेचे जाएंगे.

5. ठेले, रिक्शा, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा के जरिए खुदरा बिक्री हो सकेगी.

6. इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मचारियों को आईडी कार्ड दिखाने पर आने-जाने की छूट होगी.

7. मिठाई की दुकान, प्रोसेस्ड फूड, टेक अवे रात 8 बजे तक जारी रहेंगे.

8. अनिवार्य सेवाएं, मेडिकल स्टोर, उद्योग, निर्माण इकाइयां चालू रहेंगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना के 8,690 नए केस, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की सुनामी, एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड 25,462 नए केस