दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 25,462 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के ये मामले दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं. बता दें कि देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में दो लाख 60 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट करीब 29.74 फ़ीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021 RCB vs KKR Live: RCB ने लगाई जीत का हैट्रिक, KKR को 38 रन से हराया

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20,159 मरीज कोरोना से उभरे हैं, वहीं 161 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 74,941 है. अब तक कोरोना से कुल 7,66,398 लोग कोरोना से उभर चुके हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 12,121 है.

दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में कोरोना के कुल 175514 बेड हैं, इनमें से 13887 बेड भरे हुए हैं. जबकि 3627 ही खाली हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बेड की संख्या बढ़ाने के मामले में कहा, “हम यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 800 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 500 ऑक्सीजन बेड लगा रहे हैं और एक स्कूल में 100 अन्य बेड लगा रहे हैं. DRDO के 250 ICU बेड कल तक शूरू हो जाएंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि कल और परसों तक 1400-2000 बेड शुरू हो जाएंगे.”

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने पत्र लिखकर PM मोदी से मांगी COVID19 के मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की मदद