कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों से जुड़ी एक खबर को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विभिन्न देशों के साथ रिश्तों के उस तानेबाने को खराब कर दिया जो कांग्रेस की सरकारों ने दशकों में बनाया था. राहुल गांधी ने सरकार को नसीहत दी है कि पड़ोस में मित्रों के बिना रहना खतरनाक है.

उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ कांग्रेस ने कई दशकों में रिश्तों का जो तानाबाना बुना था उसे मोदी जी ने नष्ट कर दिया. पड़ोस में किसी मित्र के बिना रहना खतरनाक है.’’

कांग्रेस नेता ने ‘द इकनॉमिस्ट’ पत्रिका की जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि बांग्लादेश के साथ भारत का रिश्ता कमजोर हो गया है, जबकि चीन और बांग्लादेश के बीच रिश्ते मजबूत हुए हैं.

इससे पहले कृषि विधेयकों के राज्यसभा में पारित होने के बाद राहुल ने ट्वीट किया था, ‘जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.’

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं. देश कितने और #ActOfModi झेलेगा?’