एक तरफ जहां गांधी कांग्रेस को उभारने के लिए ‘भारत-जोड़ो यात्रा‘ कर रहे हैं, वहीं गोवा (Goa) में कांग्रेस का तगड़ा झटका लगा है. गोवा में आठ कांग्रेस विधायक (Congress MLA) सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस सहित 8 कांग्रेस विधायक सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें: इन 26 दवाओं के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा! आप भी जान लें पूरी लिस्ट

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और बीजेपी के पास 20 विधायक हैं. जुलाई 2019 में इसी तरह के दल बदल में कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे. बीजेपी के 20 विधायकों के साथ एनडीए के कुल 25 विधायक थे. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक थे, अब 8 बीजेपी में शामिल हो गए तो कांग्रेस के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं. राज्य में बीजेपी के विधायकों की संख्या बढ़कर 28 और NDA के विधायकों की संख्या 33 हो गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश के मंत्री बोले- हमारे विभाग के लोग चोर और हम चोरों के सरदार 

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कांग्रेस विधायकों का स्वागत करते हुए कहा, “मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे.”  

गोवा विधानसभा में बीजेपी सरकार के पास 40 सदस्यों की कुल संख्या में 25 विधायकों का समर्थन है. इन 25 विधायकों में बीजेपी के खुद के 20 विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो और तीन निर्दलीय विधायक शामिल हैं. यह संख्या अब 33 विधायकों की हो जाएगी. कांग्रेस के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं, साथ ही एक विधायक गोवा फॉरवर्ड पार्टी से है. आम आदमी पार्टी (AAP) के पास दो विधायक हैं और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी के पास एक विधायक है.