पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि 23 मार्च शहीद दिवस पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. प्रदेश के लोग व्हाट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. 

भगवंत मान ने ट्वीट किया, “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर, हम anti-corruption हेल्पलाइन नम्बर जारी करेंगे. वो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा.  अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना. भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा.” 

भगवंत मान ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, “पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में एलान करूंगा.” बता दें कि आम आदमी पार्टी का गठन ही एंटी करप्शन के मुद्दे पर हुआ था.  

भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में खटकर कलां गांव में शपथ ली, जहां स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जन्म हुआ था. समारोह के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य वरिष्ठ नेता पीली पगड़ी पहने मंच पर मौजूद थे

शपथ लेने के तुरंत बाद भगवंत मान ने कहा कि राज्य के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय शुरू हो गया है और यह “उड़ता पंजाब के बजाय बढ़ता (प्रगतिशील) पंजाब” होगा. ‘उड़ता पंजाब’ 2016 में आई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म थी, जिसमें पंजाब की नशीली दवाओं की समस्या को उजागर किया गया था. 

यह भी पढ़ें: Photos: जापान में आए भूकंप से हुई भयावह तबाही की तस्वीरें देखें

उन्होंने कहा, “मैं आज यहां किसी को नाराज करने के लिए नहीं हूं. मैं पंजाब में सभी का मुख्यमंत्री हूं, यहां तक कि उन लोगों का भी जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट नहीं दिया.”

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 92 पर जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसने 18 सीटें जीती हैं. शिरोमणि अकाली दल ने तीन, भारतीय जनता पार्टी ने दो, बहुजन समाज पार्टी ने एक और इंडिपेंडेंट प्रत्याशी ने एक सीट जीती है.   

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files का ये एक्टर सोशल मीडिया पर गाली खाकर भी खुश क्यों है?